रिपोर्ट के मुताबिक, कई दिनों से इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के बापट चौराहे पर क्रिश्चियन पादरी इलाके की तंग गलियों में गरीब हिन्दू महिलाओं के घरों में जा-जाकर महिलाओं के साथ मिलकर उनका ईसाई कन्वर्जन करवाने की कोशिशें कर रहा था। पहले इन बस्तियों में जाकर वह महिलाओं से जान पहचान बनाता था और फिर प्रत्येक रविवार को महिलाओं और बच्चों को अपने घर पर बुलाकर उन्हें ईसाई बनाने की कोशिशें करता था।
कैसे हुआ मामला का खुलासा
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब कुछ महिलाओं और बच्चों हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता जॉन मैथ्यु के घर का पता पूछा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद मानसिंह राजावत अपने एक साथी कपिल कौशल और कृष्णा वाघ के साथ ही लोगों के साथ मैथ्यु के घर पहुंचे। जैसे ही वो वहां पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर तो क्रिश्चियन कन्वर्जन की कोशिशें की जा रही हैं। घटना के वक्त करीब 25 महिलाएं और बच्चे मैथ्यु के घर पर थे। वो लगातार उन सभी का कन्वर्जन कराने की कोशिश कर रहा था।
राजावत ने आरोप लगाया कि इस घटना को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर हीरानगर पुलिस ने पॉस्टर मैथ्यु की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हीरानगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर आरोपी मैथ्यु के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत कार्रवाई की है।