समर्थ रामदास स्वामी की पादुका का सरसंघचालक जी ने किया पूजनपश्चिम महाराष्ट्रबैनर स्लाइडरशीर्ष क्षैतिज स्क्रॉलसमाचार

VSK Telangana    20-Dec-2024
Total Views |

 

 

mohan ji
पुणे (18 दिसंबर, 2024). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने आज प्रातः सज्जनगढ़ स्थित श्री समर्थ रामदास स्वामी जी की पादुका का पूजन किया. इस अवसर पर पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत संघचालक प्रो. सुरेश तथा नाना जाधव उपस्थित थे. आजकल श्री समर्थ पादुका प्रचार दौरा व भिक्षा मंडली पुणे में है. इस उपलक्ष्य में यह पूजन विधि संपन्न हुई. कार्यक्रम में श्री रामदास स्वामी संस्थान सज्जनगढ़ के अध्यक्ष तथा अधिकारी भूषण स्वामी व वेदमूर्ती उपस्थित थे. समर्थ पादुका प्रचार दौरा व भिक्षा मंडली 26 दिसंबर तक पुणे में रहेगी.

समर्थ रामदास स्वामी के विचार व कार्य की महिमा संपूर्ण महाराष्ट्र को परिचित है. कर्म, उपासना, ज्ञान और मोक्ष, इस चतुःसूत्री पर आधारित कर्मनिष्ठ जीवन प्रणाली के श्री समर्थ के विचारों का प्रचार व प्रसार करने के प्रमुख उद्देश्य से रामदास स्वामी संस्थान की ओर से प्रति वर्ष भिक्षा यात्रा आयोजित की जाती है. समाज को एकत्र लाने हेतु उत्सव तथा महोत्सव मनाते समय समाज के हर वर्ग के सहयोग व सहभाग से मनाना चाहिए. इसलिए श्री समर्थ ने भिक्षा का दंडक लगाया है. यह परंपरा 377 वर्षों के बाद भी कायम है.

#समर्थरामदासस्व


mohan ji