क्या है पूरा घटनाक्रम
रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि पीड़ित 4 साल की बच्ची वंचित समुदाय से आती है। कुम्भीया गांव में ही पीड़िता के पड़ोस में आरोपी सलमान रहता है। उसकी कई दिनों से बच्ची पर गलत निगाह रखता था। एक दिन मौका मिलते ही आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया और फरार हो गया। लेकिन, जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस घटना को लेकर सीओ सदर संदीप सिंह का कहना है कि आरोपी सलमान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहा था, महाराजगंज के ही ऐमी आलापुर रोड पर तारापुर गांव के पास मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में सलमान गोली लगने सेघायल हुआ है। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना को लेकर गांव के प्रधान आसुतोष सिंह ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची के साथ सलमान ने गलत काम किया था। मासूम शाम से ही लापता थी। जब वह 4-5 घंटे तक अपने घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई।