माता-पिता सहित प्रभु श्रीरामलला के दर्शन को पहुंचे क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण

VSK Telangana    18-Mar-2025
Total Views |

VVS Laxman

अयोध्या, 15 मार्च। सुविख्यात क्रिकेटर एवं कोच वीवीएस लक्ष्मण ने माता-पिता तथा भाई के साथ प्रभु श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय से भी भेंट की।

महामंत्री ने क्रिकेटर को मन्दिर निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही बताया कि सत्तर एकड़ के मन्दिर परिसर में वर्षाजल संचयन के लिए 36 स्थान तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा पानी की और सीवरेज की मन्दिर की अपनी व्यवस्था है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया।

वीवीएस लक्ष्मण अपनी मां के 78वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में परिवार के साथ दर्शन को आए। वे मन्दिर परिसर में सेवा देने वाले श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हर्ट केयर सेंटर बंगलुरु के ट्रस्ट से जुड़े हैं। उन्होंने अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया। महामंत्री से उन्होंने श्री रामलला को वस्त्र भेंट करने की अभिलाषा व्यक्त की तो उन्हें परिधान तैयार करने वाले से सम्पर्क करा दिया गया। संजीवनी से जुड़े अनिरुद्ध ने बताया कि हनुमानगढ़ी और सरयू दर्शन भी किये।


VVS Laxman