मुर्शिदाबाद में हमारे खिलाफ जैसे युद्ध छेड़ दिया, पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला, BSF के DIG ने बताई दंगाइयों की हरकत

VSK Telangana    15-Apr-2025
Total Views |
 
Murishadabad
 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में कट्टरपंथियों ने जमकर बवाल किया। मुर्शिदाबाद जिला सर्वाधिक प्रभावित हुआ। अभी भी वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। चंद कट्टरपंथी उपद्रवी पूरे मुस्लिम समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं।

मुर्शिदाबाद में सुरक्षा के लिहाज से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की नौ कंपनियों को तैनात किया गया है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि जवानों के पहुंचने पर अराजक तत्वों ने हमारे खिलाफ जैसे युद्ध छेड़ दिया। हमारी पेट्रोलिंग पार्टी पर ईंट-पत्थरों के साथ पेट्रोल बम फेंके गए। हमला करने वाले वही लोग हैं, जो इलाके में लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हालांकि इस हमले में किसी भी बीएसएफ जवान के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। भारी पथराव में कुछ जवानों को मामूली चोटें आई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ ने सुसूतिया और शमशेरगंज पुलिस थाना क्षेत्र सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है। बीएसएफ ने माना है कि स्थानीय लोग डरे हुए हैं। इस डर को दूर करने और विश्वास बहाल करने के लिए जवान लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद हिंसा का बांग्लादेश कनेक्शन, हिन्दू बहन-बेटियों से छेड़छाड़, आतंकियों के स्लीपर सेल एक्टिव

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि हम राज्य पुलिस के साथ मिलकर समन्वय में काम कर रहे हैं ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके। शुरुआती दौर में प्रशासन के अनुरोध पर दो कंपनियों को मौके पर भेजा गया था। जब हालात बिगड़ने लगे तो अतिरिक्त बलों की तत्काल तैनाती की गई। अब सभी संवेदनशील इलाकों और संभावित हॉटस्पॉट्स पर बीएसएफ की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद हिंसा: वक्फ कानून के विरोध में तैमूर की छाया?

(इनपुट हिंदुस्थान समाचार)