कर्नाटक: 6 साल की बच्ची, चाकलेट का लालच और फिर मस्जिद में रेप, 55 वर्षीय अधेड़ मुल्ला गिरफ्तार

VSK Telangana    07-Jun-2025
Total Views |
 
Karnataka
 

मात्र 6 वर्ष। जी हां मात्र की 6 साल की है वो, जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते हैं और अपने आपको और आजाद महसूस करते हैं, उसी उम्र में उस बच्ची को बलात्कार का दर्द झेलना पड़ रहा है। न जाने ये कैसा पागलपन है, इन दरिंदों का। हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर की, जहां एक बच्ची के साथ मस्जिद के मौलवी के अधेड़ उम्र के अब्बा ने दरिंदगी की। पीड़िता की मां की शिकायत के बाद हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मस्जिद में ही रहता है आरोपी

बंगलुरू के निकट पड़ने वाले चिक्काबल्लापुर की एक मस्जिद में आऱोपी रहता है। बुजुर्ग (55) होने के चलते हुए सम्मान के तौर पर मस्जिद कमेटी ने फ्री में ही रहने के लिए एक कमरा दे रखा था। वहीं रहने के दौरान एक दिन उसकी नजर छोटी बच्ची पर पड़ी, तो उसके अंदर सोया हुआ शैतान जाग गया। उसने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ रेप किया।

बाद में जैसे ही लोगों को इसका पता चला तो लोग भड़क उठे और उन्होंने उसे जमकर कूटा और फिर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि आरोपी का बेटा शहर की ही एक अन्य मस्जिद में मौलवी है और दीनी तालीम देता है। जानकारी ये भी मिली है कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वो करीब 20 साल पहले यहां आकर बस गया था। चिक्काबल्लापुर में ही वह कपड़े की रेहड़ी लगाता था। खास बात ये कि जमात में उसकी अच्छी पहचान थी, जिसके कारण ही उसे मस्जिद में रहने की जगह दी गई थी।

कर्नाटक लगातार हो रही ऐसी वारदातें

कर्नाटक में बीते कुछ वक्त में इस प्रकार की वारदातें बढ़ी हैं, जहां अपराधी प्रवृति के लोगों ने नाबालिग बच्चियों को अपनी हवश का शिकार बनाया है। करीब दो माह पहले 9 अप्रैल को यादगीर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने नाबालिग लड़की का दो साल तक बलात्कार किया। इसी तरह से वर्ष 2021 में भी एक कॉन्स्टेबल ने एक नाबालिग युवती से शादी का वादा करके बलात्कार किया और फिर बाद में वो इससे मुकर गया था। इस मामले में आरोपी को न केवल गिरफ्तार किया गया था, बल्कि उसे सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया था।