लव जिहाद: मुबस्सीर ने फर्जी ID से हिंदू युवती को फंसाया, मंदिर में शादी, धर्मांतरण का दबाव

VSK Telangana    09-Jun-2025
Total Views |
 
Love jihad

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से लव जिहाद का मामला प्रकाश में आय़ा है, जहां इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर मुबस्सीर ने सचिन बनकर हिन्दू युवती को फंसाया। इसके बाद युवती के गर्भवती होने पर इस्लामिक कन्वर्जन के लिए मजबूर करने लगा। इसी तरीके से मुबस्सीर अब तक तीन हिन्दू लड़कियों का कन्वर्जन करवा चुका है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता बरेली थाना क्षेत्र के गुरुनिया स्थित चटिया पखुनी गांव की रहने वाली है। वह गौतमबुद्धनगर के सूरजभाटी के अनिल भाटी कालोनी में रहती है। पीड़िता ने पुलिस को की शिकायत में अपनी आपबीती को बयां किया। उसने बताया कि करीब 5 साल पहले ही उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए सचिन नाम के शख्स से हुई। इंस्टाग्राम पर ही हम दोनों की चैटिंग शुरू हुई। पीड़िता का आरोप है कि सचिन के नाम से मुबस्सीर ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना रखी है। सचिन नाम के कारण ही मेरी उससे दोस्ती हुई थी। इसके बाद हम दोनों की दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई।

2020 में नोएडा के हनुमान मंदिर में की थी शादी

पीड़िता का कहना है कि हम दोनों ने कुछ दिन बाद 4 जून 2020 को हम दोनों ने नोएडा के हनुमान मंदिर में शादी कर ली। लेकिन, तब भी मुबस्सीर ने युवती को अपने बारे में पता नहीं चलने दिया। बल्कि, वो युवती के साथ ही गौतमबुद्धनगर में रहने लगा।

कैसे हुआ खुलासा

मामले का खुलासा तो उस वक्त हुआ, जब युवता गर्भवती हो गई। क्योंकि गर्भवती होने के बाद मुबस्सीर को लगा कि अब तो वो उससे अलग नहीं हो सकती है। इसी का फायदा उठाकर उसने एक दिन महिला के समक्ष अपनी पहचान को जाहिर कर दिया। इसके साथ ही उसने उस पर इस्लाम कबूलने और पांच लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवती ने उसकी छानबीन करनी शुरू की, तो पता चला कि मुबस्सीर का ये धंधा ही है। इससे पहले भी उसने तीन और हिन्दू लड़कियों को इसी तरह से फंसाकर उनका इस्लामिक कन्वर्जन करवा दिया था।

बीते 5 मई को इसी मामले को लेकर मुबस्सीर और युवती के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोपी ने युवती के 30,000 रुपए और उसके गहने छीन लिए और मेरठ आ गया। इसके बाद 12 मई को उसने एक मुस्लिम युवती से निकाह कर लिया। पीड़िता ये बर्दाश्त न कर सकी। उसने तुरंत उत्तर प्रदेश महिला आयोग, सीएम योगी आदित्यनाथ, डीआईजी, डीएम और एसपी से इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई। इसके बाद लिसाड़ीगेट पुलिस थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।