लव जिहाद: सेराज ने सोनू बनकर हिंदू युवती को फंसाया, लिव-इन के बाद दी श्रद्धा जैसी धमकी

VSK Telangana    02-Jul-2025
Total Views |
 
 
 
Patna love jihad
 

बिहार के पटना से लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है, जहां मोहम्मद सिराज ने सोनू बनकर हिन्दू युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसाया। इसके बाद तीन साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। बीफ भी खिलाया, लेकिन जब युवती ने शादी करने की बात कही तो वो पलट गया। उसने अपने गांव में किसी और से निकाह कर लिया। सेराज ने पीड़िता से कहा हमारे मजहब में 4 शादियां जायज हैं। वो है और तुम भी रहोगी।

कैसे हुई मामले की शुरुआत

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के द्वारा पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार, करीब तीन वर्ष पहले वह अपने इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में इलाज के लिए गई थी, उसी दौरान मेरी मुलाकात उससे हुई। उसने बताया कि उसका नाम सोनू है और वो 27 साल का है, जबकि असल में वो 40 साल का था। उस दौरान वो मोतिहारी के सदर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वहीं से हम दोनों को दोस्ती हो गई। क्योंकि मैं नर्सिंग स्टूडेंट थी, तो उसके साथ मेरी अच्छी दोस्ती हो गई।

बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। इसी बीच नवंबर 2023 में सेराज का एडमिशन एनएमसीएच में पीजी विभाग में हो जाता है। इसके बाद हम दोनों हॉस्टल में लिव इन में रहने लगे।

सच्चाई खुली तो बोला तुम पढ़ी लिखी हो, हिन्दू-मुस्लिम कौन देखता है

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सेराज की सच्चाई मेरे सामने उस दिन आई, जब मैंने उसे अपने दोस्तों से इस्लामी भाषा में बात करते सुना। जब मैंने उससे इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि तुम तो पढ़ी लिखी हो, आजकल हिन्दू मुस्लिम कौन देखता है। आगे चलकर हम दोनों क्लीनिक खोलेंगे।

गांव में चुपचाप कर लिया निकाह

पीड़िता का कहना है कि जब भी मैं उससे शादी के लिए कहती थी, तो वो टाल देता था। इसी बीच उसके दोस्त की एफबी पोस्ट से पता चला कि उसने गांव में किसी और से निकाह कर लिया है। जब इस मामले में उससे शिकायत की तो उसने कहा कि हमारे मजहब में 4 शादियां जायज हैं। तुम भी आओ वो भी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: जेएनयू के छात्र नजीब अहमद मिसिंग केस में कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की

25 टुकड़े करने की दी धमकी

लेकिन, जब पीड़िता ने शादी के लिए जिद की तो सेराज ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा और हॉस्टल के पीछे का नाला दिखाते हुए कहा कि 25 टुकड़े करके नाले में बहा दूंगा। श्रद्धा और वकार से भी बुरा हाल करूंगा। पीड़िता का आरोप है कि 9 मई को उसने मुझे कांटी फैक्ट्री इलाके के एक रेस्टोरेंट में बुलाया। जब मैं वहां पहुंची तो उसके साथ 2 और लोग थे। उनकी कोशिश मेरा अपहरण करने की थी,लेकिन किसी तरह मैं वहां से भाग निकली। आखिरी बार 17 मई को उससे बातचीत हुई थी।

डीजीपी की जन अदालत में हुई सुनवाई

पीड़िताने बताया कि वह 14 जून को ही पुलिस में शिकायत करने के लिए गई थी, लेकिन पुलिसवालों ने केस दर्ज करने की जगह यहां से वहां करीब पांच दिनों तक दौड़ाया। इसके बाद 19 जून को डीजीपी के जनता दरबार में उनसे शिकायत की तो मेरा केस दर्ज किया गया। पुलिस ने सेराज के खिलाफ धोखाधड़ी, यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में FIR दर्ज की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच शुरू हो चुकी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।